Kullu News: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ देवी-देवताओं के महाकुंभ का आगाज | Himachal News

2022-10-05 2,618



#kullunews #himachalnews #internationaldashhara2022

भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव बुधवार को शुरू हो गया है। दशहरा महोत्सव में शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बने। मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को भगवान रघुनाथ की ओर से भेंट स्वरूप फूलों की माला दी गई। इस माला को सिर्फ देवी-देवताओं को ही चढ़ाया जाता है। वहीं, रघुनाथ की तरफ से मोदी को पवित्र दुपट्टा और फलों का प्रसाद भी दिया गया। यह भेंट भगवान रघुनाथ के कारदार एवं छड़ीबरदार महेश्वर सिंह के पुत्र दानवेंद्र सिंह ने भेंट की। पीएम मोदी हजारों की भीड़ के बीच भगवान रघुनाथ के रथ तक पहुंचे और करीब 51 मिनट तक रथ मैदान में रुके रहे। रघुनाथ के आगे पीएम नतमस्तक दोनों हाथ जोड़कर रथ निहारते रहे। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

Videos similaires